उत्तरकाशी में तबाही पर PM ने जताया दुख, CM धामी से लिया हालात का जायजा
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई भारी तबाही पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। सेना, SDRF और NDRF सहित राहत दल मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही पर दुख जयाता और सीएम पुष्कर सिंह धामी से हालात का जायजा लिया. PM मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. PM मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.’
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी सीएम धामी से भी हादसे की जानकारी ली. उन्होंने लिखा, ‘उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराकाशी त्रासदी पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है. इस संकट की घड़ी में प्रदेश के सभी BJP कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए संलग्न हैं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही के विचलित करने वाले दृश्य देखे हैं. इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करता हूं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं और बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं.’
इस बीच, भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया. आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत तैनात किया गया और वे स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए. भारतीय सेना के साथ, पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
हिंदी: What's Your Reaction?






