'बदलो बिहार अभियान' के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे तुषार गांधी, कहा- बिहार की हालत बापू के समय से भी खराब
तुषार गांधी ने कहा कि बिहार की हालत बापू के समय से भी खराब हो चुकी है। बदलो बिहार अभियान के दौरान उन्होंने चंपारण आंदोलन जैसी पीड़ा व्यक्त की।

पटना, महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा कि आज बिहार की हालत बापू के समय की तुलना में और भी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गांवों की वास्तविक स्थिति देखकर उन्हें गहरा दुख होता है। सरकार सिर्फ प्रचार-प्रसार में व्यस्त है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
तुषार गांधी सोमवार को बदलो बिहार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के रतनौली गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उत्तर बिहार के आठ जिलों का दौरा कर चुका हूं। गांवों की हालत देखकर मुझे वैसा ही दर्द हो रहा है, जैसा बापू को 1917 में चंपारण आंदोलन के समय हुआ था। लेकिन आज हालात उससे भी बदतर हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में पहली बार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। SIR के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी को चौकन्ना रहने की जरूरत है क्योंकि वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है। तुषार गांधी ने कहा कि आज सरकार बदलने का समय है। केवल सरकार बनने तक ही नहीं, बल्कि बनने के बाद भी जनता को सजग रहना होगा। गांव-गांव जाकर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपने नागरिक कर्तव्य को समझें और निभाएं। बदलो बिहार अभियान का यह चरण 23 अगस्त को समाप्त होगा।
हिंदी: What's Your Reaction?






