पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की आयु में दिल्ली के RML अस्पताल में निधन हो गया। वे जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा, मेघालय और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके थे और 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के समय जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली के RML अस्पताल में निधन हो गया है. वह 79 साल के थे. सत्यपाल मलिक बीते लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik News) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके निधन की सूचना दी गई. सत्यपाल मलिक के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, ‘पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें.’
कई राज्यों के रहे राज्यपाल
सत्यपाल मलिक बिहार, ओडिशा, गोवा और मेघायल के राज्यपाल रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर के गवर्नर पद की जिम्मेदारी भी निभाई है. 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाया गया था तब सत्यपाल मलिक ही राज्य के गवर्नर थे.
एक महीने से ज्यादा समय से थे भर्ती
हाल ही में सत्यपाल मलिका का एक पोस्ट भी वायरल हुआ था जब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी हालत बहुत गंभीर है. जून महीने की शुरुआत में उन्होंने ट्वीट कर बताया था वह पिछले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी की समस्या है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किडनी की समस्या से जूझ रहा हूं. मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है.’
हिंदी: What's Your Reaction?






