बंगाल के आनंदपुर थाने ने पटना पुलिस को सौंपे 4 आरोपी, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांट पर भेजा

चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांच संदिग्ध आरोपी बिहार और बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए। अलीपुर कोर्ट ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपने का आदेश दिया। मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में हुई थी।

हिंदी: Jul 21, 2025 - 09:18
 0  0
बंगाल के आनंदपुर थाने ने पटना पुलिस को सौंपे 4 आरोपी, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांट पर भेजा
4 आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चंदन मिश्रा हत्याकांड के संदिग्ध आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। बंगाल के आनंदपुर थाने  की पुलिस ने पटना लाए जाने वाले चार आरोपियों को रविवार देर रात बिहार पुलिस को सौंप दिया। इससे पहले अलीपुर की स्थानीय कोर्ट ने आरोपियों को ट्रांजिट रिमांट पर पटना भेज दिया। 

अलीपुर कोर्ट ने आरोपियों को बिहार पुलिस को सौंपने का आदेश दिया

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की, जिसके बाद आरोपियों को महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अलीपुर कोर्ट ने आरोपियों को बिहार पुलिस को सौंपने और ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाने की अनुमति दे दी।

17 जुलाई को पटना के अस्पताल में हत्या हुई, बंगाल से गिरफ्तार हुए आरोपी

बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की 17 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में 5 शूटर्स दिखे थे। इन्हें तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था।

पांच लोगों को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया

हत्या के इस मामले में कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम पांच लोगों को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0