कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, अजय माकन को सौंपी कमान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियों में तेजी ला दी है। पार्टी की सक्रियता लगातार राज्य में दिखाई दे रही है, और इसी क्रम में उम्मीदवार चयन व सीट बंटवारे के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
तीन प्रमुख सदस्य भी नियुक्त
कांग्रेस ने इस कमेटी में तीन सदस्यों की भी नियुक्ति की है। इनमें प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कांग्रेस ने इसकी जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए बताया, “राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।”
स्क्रीनिंग कमेटी लेगी उम्मीदवार चयन व सीट बंटवारे का फैसला
इस कमेटी में कई पदेन सदस्य भी शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी के नाम शामिल हैं।
रणनीति के तहत कांग्रेस का मजबूत कदम
स्क्रीनिंग कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस उम्मीदवारों की छानबीन और चयन की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी अंतिम निर्णय यही कमेटी लेगी। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस चुनावी तैयारियों में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहती और पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
हिंदी: What's Your Reaction?






