RJD से बाहर होते ही तेज प्रताप यादव का नया सियासी दांव!, 5 छोटी पार्टियों से किया गठबंधन का ऐलान

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से निष्कासन के बाद पांच क्षेत्रीय दलों के साथ नया राजनीतिक गठबंधन बनाया है। यह गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सामाजिक न्याय, जन अधिकारों और विकास के मुद्दों पर उतरने जा रहा है।

हिंदी: Aug 4, 2025 - 22:17
हिंदी: Aug 4, 2025 - 22:17
 0  0
RJD से बाहर होते ही तेज प्रताप यादव का नया सियासी दांव!, 5 छोटी पार्टियों से किया गठबंधन का ऐलान
तेज प्रताप यादव

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से बाहर होने के बाद बिहार की सियासत में बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार (5 अगस्त) को उन्होंने पांच क्षेत्रीय दलों के साथ नया गठबंधन बनाने का ऐलान किया. यह गठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) में उतरने जा रहा है.

इस नए गठबंधन में शामिल पार्टियां

विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP)
वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP)
तेज प्रताप की इस नई राजनीतिक चाल को उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निकाले जाने के कुछ महीनों बाद उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है. पांचों सहयोगी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह गठबंधन सामाजिक न्याय, जन अधिकारों और पूर्वी राज्य बिहार के समग्र विकास के लिए काम करेगा.

पार्टी ने क्यों निकाला गया था?
बिहार के पूर्व मंत्री को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर अनुष्का नाम की एक महिला के साथ ‘रिश्ते में’ होने की बात कबूल की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट को यह कहते हुए हटा दिया कि उनका पेज ‘हैक’ हो गया था. लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को उनके ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के चलते पार्टी से बाहर कर दिया. कुछ दिन बाद, तेज प्रताप ने दावा किया कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की ‘साजिश’ रची गई है.

तेज प्रताप ने एक्स (X) पर कुछ पोस्ट करके अपनी भावनाएं जाहिर कीं और इस पूरे विवाद के लिए ‘जयचंद’ को जिम्मेदार ठहराया, जो विश्वासघात के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल होता है. तेज प्रताप की पार्टी से निकासी बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई, जिसे आरजेडी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगी.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0