भारत करेगा अंतरिक्ष में तैनात '52 आंखों वाला बाज', हिले भी चीन-पाक तो सेना को मिल जाएगा डेटा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत 2026 से 2029 तक 52 निगरानी उपग्रह लॉन्च करेगा। 3.2 बिलियन डॉलर के SBS-III कार्यक्रम के तहत इसरो और निजी कंपनियां मिलकर तटीय और सीमा क्षेत्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी को सशक्त बनाएंगी।
2. कब लगी थी प्रोजेक्ट पर मुहर
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट समिति ने अगले दशक में अगली पीढ़ी के उपग्रहों के विकास हेतु SBS-III (Space-based surveillance) कार्यक्रम के लिए 3.2 बिलियन डॉलर की राशि को मंज़ूरी दी थी.
हिंदी: What's Your Reaction?






