बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगा जहाज, इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, 280 लोग पानी में कूदे
इंडोनेशिया के समंदर में 'KM Barcelona VA' जहाज में लगी आग ने 280 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। वीडियो में दिखा लोग डर से समंदर में कूदते नजर आए। हादसे में 18 घायल, कई लापता। बचाव कार्य जारी।

इंडोनेशिया के समंदर में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. ‘KM Barcelona VA’ नाम के एक जहाज में भीषण आग लग गई. जिस समय यह घटना घटी जहाज पर उस समय 280 से ज्यादा यात्री सवार थे. आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए समंदर में कूदना पड़ा. घटना उत्तर सुलावेसी (North Sulawesi) के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुई.
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग घबराए हुए हैं. कुछ बच्चे और महिलाएं भी हैं, जो लाइफ जैकेट पहनकर समंदर में कूदते नजर आते हैं. कई यात्री चीखते-चिल्लाते नजर आए, वहीं कुछ स्टाफ मेंबर लोगों को लाइफ जैकेट पहनाने में मदद कर रहे थे.
राख बना जहाज, 18 घायल
भीषण आग के कारण कभी नीली और सफेद दिखने वाली ये फेरी देखते ही देखते काली राख में तब्दील हो गई. आग की लपटों में जहाज का ढांचा पूरी तरह झुलस गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 18 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
रेस्क्यू टीम लगातार बचाव में जुटी है. KM Barcelona III, KM Venecian और KM Cantika Lestari 9F नामक तीन बड़े जहाजों को तुरंत मौके पर भेजा गया. इसके साथ ही स्थानीय मछुआरे और लोग भी अपनी नावों से बचाव में जुट गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक करके लोग समंदर में छलांग लगा रहे हैं. एक बचाए गए यात्री को जलती हुई फेरी को देखते हुए भावुक होते भी देखा गया. फेरी के ढांचे की मेटल रॉड्स तक बाहर निकल आई हैं. इससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हिंदी: What's Your Reaction?






