बिहार पहुंचे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, 'वोटर अधिकार रैली' में होंगे शामिल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार रैली’ में शामिल होने बिहार पहुंचे। उनके साथ कर्नाटक के करीब 20 नेता भी आए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इस रैली में शामिल हुए। यह रैली बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस का बड़ा अभियान है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित ‘वोटर अधिकार रैली’ में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बिहार पहुंचे। उनके कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से बिहार के गोपालगंज पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का स्वागत किया।’’
बिहार पहुंचे सिद्धारमैया
कनार्टक से बिहार की रैली में शामिल होने के लिए सिद्धारमैया के साथ करीब 20 नेता गए हैं, जिनमें मंत्री के जे जॉर्ज, जी परमेश्वर, बी जेड जमीर अहमद खान, सतीश जारकीहोली, के सुधाकर, राजनीतिक सचिव नसीर अहमद, कानूनी सलाहकार पोन्नन्ना, विधान परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद, विधान पार्षद बी के हरिप्रसाद और मुख्यमंत्री के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि कर्नाटक से गए सभी नेता बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार रैली’ में हिस्सा लेंगे।
एमके स्टालिन भी पहुंचे थे बिहार
बता दें कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। इस चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। इस यात्रा में कई अन्य राज्यों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंची थी। यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इसका हिस्सा बने। एमके स्टालिन ने भाजपा और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए।
हिंदी: What's Your Reaction?






