पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया आह्वान, कहा- बेरोजगारी दूर करने और पलायन रोकने के लिए दें साथ

पूर्व पर्यावरण मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव मनेर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र पर निशाना साधते हुए जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को शिकस्त दें। तेजप्रताप यादव ने मनेर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने और शंकर कुमार यादव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा की। रोड शो और नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी।

हिंदी: Aug 20, 2025 - 06:19
हिंदी: Aug 20, 2025 - 06:19
 0  0
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया आह्वान, कहा- बेरोजगारी दूर करने और पलायन रोकने के लिए दें साथ
पूर्व पर्यावरण मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव

पटना, बिहार सरकार के पूर्व पर्यावरण मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव मनेर पहुंचे। मनेर के राम नगीना सिंह स्मारक के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीधे तौर पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विधायक भाई वीरेंद्र का बगैर नाम लिए ही तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने हमें संगठन से निष्कासित करवा दिया। मगर हमें जनता के दिल से बाहर नहीं करवाया और जो जनता के दिल मे डेरा बना लिया वह बिहार के दिल मे डेरा बना लिया। तेजप्रताप यादव ने खुले शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों को यहाँ से शिकस्त दें। आज बिहार के युवा जनता, महिला, बुजुर्ग सभी विकास चाहते है। उन्होंने कहा कि पलायन की राजनीत नहीं चाहते हैं, हमारे हाथों को मजबूत करें हम पलायन रोकने के लिए रोजी रोजगार यही मुहैया कराएंगे।

बिहार सरकार के पूर्व पर्यावरण मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव मनेर पहुँचकर चुनावी माहौल को गरम कर दिया है। वहीं उन्होने मनेर में एक क्रिकेट स्टेडियम की बनाने की घोषणा के साथ यह भी घोषणा किया कि मनेर नगर परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कुमार यादव हमारी पार्टी से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे। इससे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव नगर परिषद के अध्यक्ष शंकर कुमार यादव पूर्व खुली जीप पर रोड शो करते हुए खासपुर, छितनावा, गोरयास्थान, महिनावां समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभा भी की। वही काफी भीड़ समर्थकों की उमड़ी रही। इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0