पटना में भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

A tragic road accident in Patna’s Shahjahanpur area killed eight people and injured four when a truck collided with a tempo near Ultratech Cement Factory. Victims were returning from Ganga bath, all from Nalanda’s Malava village.

हिंदी: Aug 24, 2025 - 18:20
 0  0
पटना में भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर
पटना में भीषण सड़क हादसा

पटना, बिहार की राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास शनिवार की सुबह एक ट्रक और टेम्पू की टक्कर से में आठ लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार होकर ये सभी लोग फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सभी मृतक नालंदा ज़िले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी थे। पटना के ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि सभी घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है।
शनिवार की सुबह हुआ हादसा
बिहार की राजधानी पटना के  शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास  शनिवार की सुबह  हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार, खून से सनी सड़क और लाशों का ढेर नजर आ रहा है। शनिवार की सुबह भादो की अमावस्या सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाकर लौट रहे थे, लेकिन लौटते वक्त सड़क पर मौत ने आकर उन्हें घेर लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए।  मौके पर ही सन्नाटा पसर गया, आसपास खड़े लोग चीखते-चिल्लाते रह गए।
हादसे के बाद मची है चीख पुकार
दुर्घटना  की सूचना मिलते ही पटना के शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल चार यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टैंकलॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद उसकी ऑटो से सीधी टक्कर हुई और ये हादसा हुआ। जिन घरों से सुबह पूजा-अर्चना और गंगा स्नान के लिए लोग निकले थे, वहां से अब रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रही हैं।
पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम  सिहांग ने सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, सभी हिलसा नालंदा जिला के रहने वाले हैं।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0