तेज प्रताप यादव इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव, गए थे इलेक्शन कमीशन

हिंदी: Aug 19, 2025 - 00:25
 0  0
तेज प्रताप यादव इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव, गए थे इलेक्शन कमीशन
तेज प्रताप यादव

पटना, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में इस पार्टी को बनाया था। उस वक्त इस पार्टी का चुनाव चिन्ह बांसुरी था। सोमवार को जनशक्ति जनता दल को मान्यता भी मिल गई।  इस पार्टी महासचिव प्रशांत प्रताप हैं। इसके बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई। 

आज तेज प्रताप यादव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे
बताया जा रहा है कि जनशक्ति जनता दल को चुनाव आयोग से मान्यता मिलने के बाद आज तेज प्रताप यादव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। करीब 20 मिनट तक उन्होंने अधिकारी से भी बातचीत की है। हालांकि, चुनाव आयोग से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी के नाम पर कोई बातचीत नहीं की। कहा कि महुआ विधानसभा सीट में कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची प्रारूप से अपलोड नहीं किया गया है। इनलोगों नाम काट दिया गया है। इसी समस्या को लेकर मैं चुनाव आयोग आया था। जनशक्ति जनता दल के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0