'संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हो', लोकसभा में विपक्षी सांसदों पर भड़के ओम बिरला

23 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बिहार में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई और तख्तियां लाने वाले सांसदों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी: Jul 23, 2025 - 03:07
 0  0
'संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हो', लोकसभा में विपक्षी सांसदों पर भड़के ओम बिरला
Lok Sabha Speaker Om Birla

नई दिल्ली, मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार (23 जुलाई) को लोकसभा के सदन में विपक्षी नेताओं ने बिहार में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताई और उन्होंने विपक्षी सांसदों को कहा कि आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं. बता दें कि सदन के तीसरे दिन की शुरुआत में ही विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

सड़क जैसा व्यवहार संसद में
बता दें कि लोकसभा के सदन की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हंगामा मचाना शुरू कर दिया. ये विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने पर भी जारी रहा. इस दौरान विपक्षी सांसद पोस्टर-तख्तियां लेकर लोकसभा में वेल के अंदर पहुंचे और हंगामा करने लगे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़के गए और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं फिर कहना चाहता हूं कि सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी.’

देश देख रहा है आपका व्यवहार

लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगे कहा, ‘संसद हमारी गौरवशाली लोकतंत्र की संस्था है। सभी से आग्रह है कि संसद परिसर के अंदर व्यवहार, आचरण और कार्य पद्धति की मर्यादा को बनाए रखें. देश की जनता ने आपको उनकी आवाज, समस्याओं, देश के मुद्दों और नीतियों पर चर्चा के लिए भेजा है. आप सड़क जैसा व्यवहार संसद में कर रहे हैं.इसका पूरा देश देख रहा है. आप माननीय हैं तो माननीय जैसा व्यवहार करें’

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0