पुलिस के शिकंजे में पहले भी फंस चुका है आरोपी विपिन भाटी, लड़की के मामले में दर्ज हुई थी FIR

ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की भाटी की दहेज के लिए हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पति विपिन भाटी पर पहले से केस दर्ज था, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने पर अब उसके आपराधिक बैकग्राउंड पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और CCTV फुटेज से मामला और पेचीदा हो गया है।

हिंदी: Aug 26, 2025 - 18:18
हिंदी: Aug 26, 2025 - 18:15
 0  0
पुलिस के शिकंजे में पहले भी फंस चुका है आरोपी विपिन भाटी, लड़की के मामले में दर्ज हुई थी FIR
आरोपी विपिन भाटी, निक्की भाटी

ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कथित तौर पर दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा बहू की हत्या मामले ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है. 28 वर्षीय निक्की भाटी की मौत के आरोपी उसके पति विपिन भाटी को लेकर अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी विपिन के खिलाफ पहले से भी एक मामला दर्ज था. जानकारी के मुताबिक, विपिन भाटी के खिलाफ 2024 में जर्चा थाने में मारपीट की एफआईआर (FIR) दर्ज हुई थी. कासना एसएचओ धर्मेंद्र शुक्ला ने पुष्टि की कि उस वक्त विपिन एक लड़की के साथ पकड़ा गया था. अब पुराने केस के दोबारा सामने आने के बाद लोग विपिन भाटी की मानसिकता और क्रिमिनल बैकग्राउंड पर सवाल उठा रहे हैं.

…तो आज जिंदा होती निक्की

कई लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विपिन भाटी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की होती, तो शायद आज निक्की जिंदा होती. आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के कासना में रहने वाले विपिन और उसके घर वालों ने 21 अगस्त को निक्की भाटी को पहले पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया. पीड़िता की बहन कंचन, जो खुद परिवार में शादीशुदा है, ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. इन क्लिप्स में निक्की को जलती हुई हालत में भागते देखा जा सकता है. कंचन का दावा है कि यह वीडियो उसी ने रिकॉर्ड किए ताकि वर्षों से हो रहे अत्याचार को सबूतों के तौर पर रखा जा सके.

ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थी निक्की

जांच में ये भी सामने आया है कि निक्की अपने पति से लगातार अपना ब्यूटी पार्लर फिर से खोलने की मांग कर रही थी. लेकिन विपिन का साफ कहना था कि घर की महिलाएं बिजनेस नहीं करतीं और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होती हैं. निक्की और कंचन दोनों इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं और वही उसकी सबसे बड़ी विवाद की वजह बन गया. घटना के बाद पुलिस ने सबसे पहले आरोपी पति विपिन और उसकी मां दया भाटी को गिरफ्तार किया. सोमवार को पुलिस ने ससुर और देवर को भी जेल भेज दिया. चारों आरोपी अब कानूनी गिरफ्त में हैं और पुलिस लगातार सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

CCTV फुटेज से उलझा मामला

इस पूरे घटनाक्रम में एक CCTV फुटेज ने और पेचिदगी बढ़ा दी है. इसमें विपिन भाटी को घटना के वक्त कथित रूप से घर से बाहर देखा गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो हो रहा है लेकिन उसकी प्रामाणिकता अभी तक साबित नहीं हुई है.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0