उत्तरकाशी में प्रकृति का प्रकोप! बादल फटने से मची तबाही, पहाड़ों में आए सैलाब से 4 लोगों की मौत; कई लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भीषण सैलाब आया, जिसमें कई घर और होटल बह गए। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। प्रशासन, सेना, SDRF और NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

हिंदी: Aug 4, 2025 - 22:17
 0  0
उत्तरकाशी में प्रकृति का प्रकोप! बादल फटने से मची तबाही, पहाड़ों में आए सैलाब से 4 लोगों की मौत; कई लापता
उत्तराखंड में प्रकृति का प्रकोप

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से नदियों में सैलाब आ गया, जिसकी वजह से आस-पास के घर ताश के पत्तों की तरह बह गए. इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण बादल फटने से नदी में पानी का सैलाब आ गया, जिसके चलते कई घर और होटल देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गए. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, 20-25 होटल और होमस्टे पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. फिलहाल 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए प्रशासन और राहत दल लगातार प्रयास कर रहे हैं.

अमित शाह और CM सीएम धामी ने जताया शोक

जैसे ही घटना की सूचना मिली, उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य बचाव दल तेजी से मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा है कि वे खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु के अनुसार, जिला अधिकारी और एसपी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. इलाके में भारी जन और धन हानि की संभावना है, हालांकि अभी तक हताहतों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने भी कहा कि बचाव दलों की प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालना है. सेना और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड में है. सरकार और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाकर जानमाल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा. जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, क्षेत्रवासी सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0