लाखों के नोट जलाने वाले इंजिनियर को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू, इनकम टैक्स विभाग भी शुरू करेगा जांच
मधुबनी के अधीक्षण अभियंता बिनोद कुमार राय के घर ईओयू की छापेमारी में नोट जलाने का मामला सामने आया। बबली राय की गिरफ्तारी

महज एक रात में लाखों रुपए आग के हवाले करने वाले इंजिनियर की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं होने वाली है और उन्हें किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलने जा रही है बल्कि इसके विपरीत उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मधुबनी में पदस्थापित और सीतामढ़ी जिला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता बिनोद कुमार राय के यहां 21-22 अगस्त की दरमियानी रात को छापेमारी को इओयू के साथ गयी डायल- 112 और थाना का सशस्त्र बल लेकर पहुंची।
इसके बाद इओयू की टीम को इंजीनियर की पत्नी बबली राय ने रात डेढ़ बजे से सुबह छह बजे तक गेट पर ही रोके रखा था। फोन पर बात करने के बाद उसने नोटों को जलाया था। इसके बाद इस मामले में बबली राय कीगिरफ्तारी कभी हो सकती है। वहीं, इंजीनियर को रिमांड पर सोमवार को लेने की तैयारी है।
इसको लेकर प्रारंभिक पूछताछ में अभियंता से जो जानकारियां हासिल हुई हैं उनके आधार पर अब ईओयू की नजरें अब अभियंता के पैतृक जिले समस्तीपुर और उनके पदस्थापन स्थल पर है। गिरफ्तार अभियंता ने जिलों में अभियंताओं के सफेदपोश व ठेकेदारों के साथ गठजोड़ की जानकारी दी थी। इसके बाद ईओयू की गठित दो अलग-अलग टीम इन जिलों में संभावितों से पूछताछ कर सूचनाओं के सत्यापन में जुट गई है।
इधर, गिरफ्तार अभियंता विनोद कुमार की की बेहिसाब चल-अचल संपत्तियों को देखते हुए ईडी के साथ ही आयकर विभाग भी अलर्ट हुआ है। आयकर विभाग को अभियंता के घर हुई छापेमारी में मिले डिटेल के साथ ही उनके पैन कार्ड, बैंकिंग दस्तावेज की जानकारी दी जा रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर उनके आयकर रिटर्न दस्तावेजों की पड़ताल होगी। आयकर विभाग बरामद चल-अचल संपत्तियों के माध्यम से टैक्स चोरी का पता लगाएगा।
हिंदी: What's Your Reaction?






